डर्बीशायर क्लब ने गायक मुकेश साहब की मनाई पुण्यतिथि, मछलियों को चारा खिला कर दी श्रद्धांजलि

डर्बीशायर क्लब के तत्वावधान में फिल्मी दुनिया के महान गायक मुकेश साहब की 48 वीं पुण्यतिथि क्लब अध्यक्ष शकील अहमद जादूगर के नेतृत्व में मनाई गई। इस दौरान पितरकुण्डा के कुण्ड पर मछलियों को चारा खिलाते हुए मुकेश साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

इस अवसर पर शकील अहमद जादूगर ने बताया कि मुकेश साहब मुम्बई में नायक बनने आए थे मगर वे एक गायक बनकर इस फिल्मी दुनिया में इतने नायाब गीत गाये जो उन्हें महान गायक की श्रेणी में खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि मुकेश साहव राजकपूर के अलावा राजेन्द्र कुमार, राजेश खन्ना, धर्मेन्द्र, फिरोज खान, मनोज कुमार, अमिताभ बच्चन की आवाज बन चुके थे उनके गाये सारे गीत आज भी लोग चाव से सुनते हैं। इस दौरान सभी ने उन के चित्र पर माला फूल चढ़ाया तथा श्रद्धांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हाजी असलम, हैदर मौलाई, आफाक हैदर,पारस जायसवाल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।






Post a Comment

Previous Post Next Post