मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत द्वारा किसानों के प्रति दिए गए बयान को लेकर जगह-जगह विरोध का क्रम जारी है ऐसे में जिला किसान कांग्रेस समिति वाराणसी द्वारा जमकर प्रदर्शन किया गया और जिला मुख्यालय पहुंचकर अपने मांगों से संबंधित ज्ञापन सौपा गया । इस दौरान काफी संख्या में कांग्रेस जन शास्त्री घाट पर एकत्रित हुए और जुलूस की शक्ल में जिला मुख्यालय की ओर बढ़े विभिन्न नारे लिखी तख्तियों और विभिन्न नारे लगाते कार्यकर्ता चल रहे थे जिसमें दिव्यांग जन भी शामिल रहे।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश के अन्नदाता जब अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे तो वहां दुष्कर्म और हत्या हुई ऐसा आरोप और बयान सत्ता पक्ष की महिला संसद द्वारा दिया जा रहा है जो की बेहद ही शर्मनाक है उनके ऊलजुलूल बयानों के चलते पूरे देश के किसानों में रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि हमारे मुख्य मांग यह है कि संसद कंगना रनौत की लोकसभा की सदस्यता को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए और कंगना रनौत पूरे भारत देश के किसानों से माफी मांगे कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया । प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी वाराणसी के अध्यक्ष दिलीप चौबे पूनम विश्वकर्मा डॉ जितेंद्र सेठ फसत हुसैन बाबू अशोक सिंह प्रदीप कुमार पांडे राजेंद्र प्रसाद अनुराधा यादव सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।