वाराणसी में चल रहे फिश टनल एवं सावन मेले का रविवार को होगा समापन

महाकाल इंटरप्राइजेज के तत्वावधान में शहर की हृदय स्थली संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के तेलियाबाग स्थित खेल मैदान पर चल रहे फिश टनल एवम सावन मेले का भव्य समापन एक सितंबर रविवार को  होगा। 

यह जानकारी आयोजन समिति के सचिव रविंद्र कपूर एवम संरक्षक आचार्य पंडित राजेन्द्र त्रिवेदी ने बताया की काशी की जनता की विशेष मांग पर वाराणसी में पहली बार आए 600 फिट लंबे 60 फिट चौड़े समुंद्री मछलियों के वातानुकूलित फिश टनल एव देशी विदेशी झूलो व मनमोहक व्यंजनों का खजाना का काशी वासियों को अंतिम बार एक सितंबर रविवार को देखने को मिलेगा । काशी वाशियो से अपील की है की काशी की मौज मस्ती और पिकनिक स्पॉट के रूप में पूरे परिवार के साथ देशी विदेशी झूलो एव फीस टनल आकर आनंद उठाए।






Post a Comment

Previous Post Next Post