वाराणसी में लगातार बढ़ते डिजिटल अरेस्ट एवं साइबर क्राइम के मामले बढ़ रहे हैं। वाराणसी साइबर पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाकर खुलासा किया जा रहा है। जिसको लेकर पुलिस लाइन में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीना द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।
डीसीपी चंद्रकांत मीना ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वाराणसी में लगातार साइबर अपराधों को रोक नाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत साइबर ठगों को पकड़ा भी जा रहा हैं। साढ़े तीन करोड़ रुपए की साइबर ठगी का खुलासा करते हुए डेढ़ करोड़ रुपया रिकवर भी किया गया था। आज साथ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आज आधा दर्जन से ऊपर लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।
Tags
Trending