सिद्धनाथेश्वर महादेव की हरियाली श्रृंगार की दिव्य झांकी देख भक्त रहें मुदित

श्रावण मास के अंतिम सोमवार को नगर में शिव भक्ति की धूम रहीं।पूरे नगर में चहुंओर हर हर महादेव के जयकारे की गूंज से पूरा वातावरण शिवमय हो गया। इसी क्रम में चौक थाना क्षेत्र स्थित छोटी पियरी मोहल्ले में प्राचीन मंदिर सिद्धनाथेश्वर महादेव का भव्य हरियाली श्रृंगार का आयोजन किया गया। 

पूरे मंदिर प्रांगण को आकर्षक देसी एवं विदेशी फूलों से सुशोभित किया गया जिससे मंदिर परिक्षेत्र महमह हो उठा। भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा को आकर्षक रूप दिया गया। जिनकी झांकी देख भक्त मुदित रहें। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी शंकर श्रीवास्तव ने महादेव की भव्य आरती कर उनका पूजन किया एवं उनके समक्ष शीश नवाकर जन कल्याण की कामना की।

नामचीन ब्राह्मणों द्वारा रुद्राभिषेक कराया गया एवं बाबा को अनेकों प्रकार के फल मिष्ठान का भोग लगाया गया। भव्य आरती करने के पश्चात महादेव के जय जयकार के उद्घोष लगाते हुए भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया। वहीं डमरू दल आकर्षण का केंद्र थीं। पूरा मंदिर परिसर महादेव के जय जयकार के गगनभेदी उद्घोष से गूंज उठा। कार्यक्रम के दौरान अन्नू श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, रितेश श्रीवास्तव, गौरव श्रीवास्तव, विवान श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित थें जिन्होंने कार्यक्रम में सहयोग किया।




Post a Comment

Previous Post Next Post