पारिवारिक कलह के चलते व्यक्ति ने पहले पत्नी की हत्या की, फिर की आत्महत्या

चोलापुर थाना क्षेत्र में पारिवारिक कलह के चलते पति ने पत्नी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। इसके बाद खुद को भी मार डाला। मामले की सूचना मंगलवार सुबह पड़ोसियों को उस समय हुई जब देर तक घर का दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा खोला जहां अंदर महिला का शव पड़ा था। 

शरीर के कई हिस्सों में चोट के निशान भी थें। पुलिस के मुताबिक चोलापुर थाना क्षेत्र के गांव गुरवट सिलेमापुर में संतोष सिंह अपनी पत्नी आरती सिंह के साथ रहता था। दोनों में अक्सर झगड़ा होता रहता था। सोमवार रात भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि संतोष सिंह ने धारदार हथियार से आरती पर कई वार किए,गर्दन समेत शरीर पर कई गहरे घाव होने की वजह से उसकी मौत हो गई। आरती की मौत के बाद संतोष घबरा गया और घर से कुछ दूरी पर खेत पहुंचकर खुदखुशी कर ली।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा, एडीसीपी सरवन टी., एसीपी सारनाथ डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी, थाना प्रभारी चोलापुर समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक कलह का है। घटना की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य निकल कर आएंगे उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Post a Comment

Previous Post Next Post