वाराणसी के कचहरी स्थित जिलाधिकारी कार्यालय से हर घर तिरंगा अभियान का आगाज हुआ इस अभियान को जिलाधिकारी वाराणसी एस राज लिंगम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह यात्रा वाराणसी जिला अधिकारी कार्यालय से प्रारंभ होकर जिला जेल चौकाघाट तक गयी। इस दौरान होमगार्ड के जवानों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम का उद्घोष किया तिरंगा यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व मंडलीय कमांडेड होमगार्ड गिरिराज सिंह ने जिलाधिकारी वाराणसी को बुके देकर स्वागत किया।
इस दौरान गिरीश चंद्र कटियार मंडलीय कमांडेड रामनगर बृजेश कुमार मिश्रा जिला कमांडेंट होमगार्ड आलोक कुमार अपर जिलाधिकारी नगर विपिन कुमार अपर जिलाधिकारी प्रशासन नित्यानंद पांडे कंपनी कमांडर रामनरेश राम ओमप्रकाश जयप्रकाश यादव प्रदीप सिंह नरेंद्र श्रीवास्तव आदि लोग रहे।इसी कड़ी मे क्वींस कालेज लहुराबीर में आयोजित मां तुझे सलाम तिरंगा यात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला अधिकारी एस राज लिंगम हाकी खिलाड़ी ओलंपिक कांस्य पदक विजेता राज कुमार पाल दयाशंकर मिश्रा राज्य मंत्री महापौर अशोक तिवारी ने तिरंगा यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया।
यात्रा में विभिन्न कालेजों के छात्र छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। यात्रा लहुराबीर तेलियाबाग मलदहिया होते पुन: लहुराबीर पहुंचने पर लहुराबीर व्यापार समिति द्वारा तिरंगा यात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।आए हुए अतिथियों को वृक्ष व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।इसी क्रम मे वाराणसी कमिश्नरेट मोहित अग्रवाल के आदेश पर डीआईजी और अपर पुलिस आयुक्त एस चिनप्पा ,एसीपी भेलूपुर धनंजय मिश्रा लंका इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई।
जिसमें आमजनमानस ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। यह तिरंगा यात्रा डीजे बाजे के साथ ट्रामा सेंटर से होकर मालवीय चौराहा से होते हुए रविदास गेट फिर वहां से संकट मोचन होते हुए नरीया मार्ग लंका होते हुए ट्रामा सेंटर पर जाकर समाप्त हुई।
इस ध्वज यात्रा में अभिभाहक, अधिवक्ता, स्कूली बच्चे एवं बीएचयू के छात्र भी सम्मिलित रहें। इसका मुख्य उद्देश्य यह रहा की हर घर तिरंगा अभियान के तहत इस बार 15 अगस्त पर हर कोई अपने घर पर एक राष्ट्रीय झंडा जरूर फहराए।