अखिल भारतीय ई रिक्शा चालक यूनियन ने जिला अधिकारी कार्यालय पर 9 सूत्री मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

ई रिक्शा/ टोटो चालक यातायात विभाग की तरफ से प्रस्तावित मार्ग रद्द करने और अन्य अत्यंत 9 सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी को  अखिल भारतीय ई-रिक्शा चालक यूनियन ज्ञापन सौंपने पहुंचें। जब इस संदर्भ में प्रवीण काशी अखिल भारतीय ई-रिक्शा चालक यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मीडिया से बात की तो बताया कि आज हम लोग जिला अधिकारी कार्यालय पर अपने नौ सूत्री मांगों को लेकर आए थें, हमारे मुख्य मांग यह है कि यातायात विभाग की तरफ से एक गलत रूट बनाया जा रहा है। 

जिससे कि चालकों की कमाई खत्म हो जाएगी पहले ही टोटो चालक अपने बैंक की किस्त समय पर नहीं दे पा रहा है। कई बार चार्जिंग के पैसे नहीं रह रहें हैं ऊपर से 100 बसे स्मार्ट सिटी के नाम पर चलाई जा रही हैं, उससे हमारे रोजगार खत्म हो जाएंगे हम यह चाहते हैं कि बसों को चलाया जाए पर दूर दराज क्षेत्र के लिए चलाया जाए इन सारी बातों के साथ टोटो चालक के साथ रोज पुलिस उत्पीड़न करती है। 18% टैक्स देते हैं 36 000 हजार सरकार को हम देते हैं, ₹2400 रोड टैक्स देते हैं उसके बाद नगर निगम को प्रतिदिन ₹10 देते हैं इस तरह से हम लोग करीब 9 करोड़ रूपया नगर निगम को दे देते हैं।करोड़ों रुपए देने वाले चालक को रोज सड़क पर पीटना गाली देना यह  सरकार का काम है कि पुलिस प्रशासन का काम है यह तुरंत रोका जाना चाहिए। आज उप जिलाधिकारी जी ने हम लोगों का ज्ञापन लिया है। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि आप की बात गंभीरता से ली जाएगी।



Post a Comment

Previous Post Next Post