कलकत्ता में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के खिलाफ बीएचयू मे निकला कैंडिल मार्च

सोमवार की शाम आईएमएस बीएचयू के रेजिडेंट कलकत्ता में महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी के विरोध में कैंडिल मार्च निकाला।आईएमएस निदेशक कार्यालय से सिंह द्वार तक कैंडिल मार्च निकालकर दोषी पर कठोर कार्रवाई की मांग की साथ ही रेजिडेंट ने हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया है।

इसमें इमरजेंसी और ओटी सेवाओं को छोड़कर ओपीडी में अपने को विरत रखेंगे। इसकी जानकारी उन्होंने आईएमएस निदेशक के साथ ही सभी अधिकारियों को दी है। 

उनकी मांग है कि कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी की जांच फास्ट ट्रैक कोर्ट करे।आईएमएस निदेशक प्रो. एसएन संखवार ने रेजिडेंट से अपील की है कि वह मरीजों के हित में हड़ताल पर न जाएं। 

उनकी जो भी मांगे हैं उसे जिम्मेदार लोगों को अवगत कराया जाएगा।



Post a Comment

Previous Post Next Post