गंगामित्रों के संयोजन मे एक पैगाम देश के जवानो के नाम संदेश कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

गंगामित्रों के संयोजन से 'एक पैगाम देश के जवानों के नाम' संदेश कार्यक्रम सुसुवाही स्थित विद्यालय में आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सी. शेखर, गंगा शोध केन्द्र, काशी हिंदू विश्वविद्यालय थे। कार्यक्रम का संयोजन गंगामित्र धर्मेंद्र कुमार पटेल ने किया।

कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा देश के जवानों के नाम संदेश भेजने के लिए छात्रों द्वारा संदेश पत्र, संदेश कार्ड, राखी एवं अन्य सामग्री बनाया गया था। बच्चों की क्रिएटिविटी एवं उनके विचारों को जवानों तक पहुंचाने के लिए काशी हिंदू विश्वविद्यालय के गंगामित्रों द्वारा प्रावधान किया गया है।मुख्य अतिथि  सी. शेखर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के जवान जो सीमा पर हमारे सुख शांति एवं रक्षा के लिए खड़े हैं उनके लिए हमारा भी फर्ज बनता है कि हम भी अपने अपने-अपने तरीके उनके प्रोत्साहन एवं साहस हेतु समय पर संदेश, पत्र भेजते रहें। कार्यक्रम में गंगामित्र निकिता पटेल, खुशबू, सुरेश प्रसाद विश्वकर्मा, अध्यापकगण एवं  छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।



Post a Comment

Previous Post Next Post