आगामी 9 अगस्त शुक्रवार को नाग पंचमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। इसकी तैयारी में काशीवासी जुट गए हैं जगह-जगह नागों देवता के चित्र बिकने शुरू हो गए है। तरह-तरह के पोस्टर बाजार में उपलब्ध है जिसे लोग खरीद रहे है।
सावन में आने वाली नागपंचमी का विशेष महत्व है। हिंदू धर्म में सांप को भी देवता माना जाता है। नागपंचमी के दिन नाग देवता की पूजा की जाती है।मान्यताओं के अनुसार, नागपंचमी के दिन नाग देवता की पूजा करने से व्यक्ति को नागों का भय नहीं रहता है। साथ ही जिन लोगों की कुंडली में कालसर्प दोष होता है उन्हें भी इस दिन पूजा करने से राहत मिलती है। अन्य मान्यताओं के अनुसार, नाग को दूध से नहलाने से दैवीय कृपा प्राप्त होती है। इसके अलावा घर के दरवाजे पर नाग का चित्र बनाने और लगाने की भी परंपरा है।