सुधाकर महिला शिक्षण संस्थान में सुधाकर महिला पी० जी० कालेज के प्राचार्य डॉ० प्रभु नारायण दूबे ने 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण करते हुए कहा कि ये दिन हमें हमारे वीर स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की याद दिलाता है।इसलिए भारत को विकसित राज्य बनाने में सभी को अपना योगदान देना चाहिए।
महाविद्यालय के समन्यवक डॉ० अशोक कुमार पाण्डेय ने कहा कि हम सभी अपनी स्वतंत्रता का आंनद लें और एक उज्जवल भविष्य के लिए मिलकर काम करें।इस अवसर पर मुख्य अतिथि संदीप कुमार वर्मा ने वृक्षारोपण के कार्यक्रम में भी भाग लिया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर वृक्षारोपण के कार्यक्रम से स्वतंत्रता दिवस को और खुबसुरत बना दिया।इस अवसर पर छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। उप प्राचार्या डॉ० रमा दूबे, निदेशक आशीर्वाद दूबे, आयुष्मान दूबे एवं समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएं व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ० सरोज सिंह और छात्राओं की ओर से इण्टरमीडिएट की छात्रा निशिता और समृद्धि ने किया।