नेवादा सुंदरपुर स्थित भाटिया चिल्ड्रन एकेडमी में स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक एसके भाटिया और उपस्थित अतिथियों ने ध्वजारोहण किया इसके बाद पूरा विद्यालय प्रांगण राष्ट्रगान से गूंज उठा सभी ने वंदे मातरम और भारत माता की जय का उद्घोष किया ।
विद्यालय के निदेशक ने बच्चों को संबोधित करते हुए देश की आजादी में शहीद हुए वीर सपूतों के विषय में बताया और कहा कि देश के वीर सपूतों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है हम सभी उन्हें नमन करते हैं। इस मौके पर विद्यालय के बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर देश भक्ति की भावना को व्यक्त किया। समारोह में विद्यालय के सभी सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित रहे।