स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल की सभी शाखाओं में मना स्वतंत्रता दिवस, बच्चों ने वीर सपूतों को किया नमन

स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल की गढ़वा घाट शाखा में स्वतंत्रता दिवस समारोह उत्साह पूर्वक मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबंधक बाबा प्रकाश ध्यानानंद का आगमन हुआ इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया।

झंडोतोलन होते ही सभी ने एक स्वर में राष्ट्रगान गाया । बच्चों ने परेड और मार्च पास्ट कर झंडे को सलामी दी । अपने संबोधन में प्रबंधक बाबा प्रकाश ध्यानानंद ने सभी बच्चों को देश हित में लगन के साथ कार्य करने का संकल्प दिलाया साथ ही देश की आजादी में वीर सपूतों के योगदान पर चर्चा करते हुए उन्हें नमन किया।  इस अवसर पर पूरे विद्यालय प्रांगण की तिरंगे झंडे और फूलों से आकर्षक सजावट की गई थी। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

इसी कड़ी में स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल की बनपुरवा शाखा में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रबंधक बाबा प्रकाश ध्यानानंद द्वारा ध्वजारोहण किया गया इसके पश्चात सभी ने राष्ट्रगान गाया। देश की आन बान और शान तिरंगे को सलामी दी गई। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई विविधता में एकता के रंग बिखरते हुए अलग-अलग प्रति के लोक नृत्य प्रस्तुत कर बच्चों ने खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं व विद्यार्थी शामिल रहे। 

इसी कड़ी मे स्वामी हरिशंकरानंद जी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में में स्वतंत्रता दिवस की धूम रही। इस अवसर पर सभी मेडिकल स्टाफ के बीच बाबा प्रकाश ध्यानानंद द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद सभी ने राष्ट्रगान गया और तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर अस्पताल के सभी चिकित्सा नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहे।





Post a Comment

Previous Post Next Post