श्री काशी विश्वनाथ धाम में कारगिल योद्धा नायक दीपचंद का आगमन हुआ। दर्शन पूजन के उपरांत श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक आधिकारी विश्व भूषण से विशेष मुलाकात के दौरान नायक दीपचंद ने अपने कारगिल युद्ध तथा अपने जीवन के पलों को साँझा किया।
सेना में अपने वीरता व् पराक्रम का परिचय देते हुए दीपचंद नायक के गंभीर रूप से घायल होने के कारण सेना से समय से पूर्व सेवानिवृत्त होने के उपरांत इन्होने अपना जीवन वीर शहीदों को सम्मान दिलाने हेतु समर्पित कर दिया है। वर्तमान समय में नायक दीपचंद एक आदर्श सैनिक फाउंडेशन का सञ्चालन कर रहे है जो कि शहीद स्मारक बनाने व् तिरंगा लगाने के साथ-साथ युद्ध में घायल/शहीद/दिव्यांग सैनिकों हेतु भी कार्य करते है।नायक दीपचंद ने कहा कि अगर भगवान ने मुझे पुनर्जन्म दिया तो मैं देश की सेवा के लिए खुद को बलिदान कर दूंगा ।