तिलक ग्रुप ऑफ़ एजूकेशन द्वारा 101 पौधे स्कूली बच्चों में हुए वितरित

मंड्रेला रोड स्थित तिलक ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन चिड़ावा द्वारा 101पेड़ पौधों का स्कूल के बच्चो में वितरण किया गया। यह पेड़ राष्ट्रीय सैनी सभा पिलानी विधानसभा अध्यक्ष बसंत बालान ने अपनी पोती हिमांसी सैनी के जन्म दिन पर वितरण किए। बसंत बालान ने बताया कि पेड़ लगाना पर्यावरण और हमारे जीवन के लिए बहुत ही आवश्यक है। और पेड़ लगाने से ही काम नहीं चलेगा,इनकी देखभाल और समय-समय पर खाद पानी भी देना जरूरी है।

इस अवसर पर स्कूल प्रधानाध्यापिका सुनीता सैनी, संतोष सैनी,कोच विक्रम, टीम मैनेजर यश तवर, हर्ष तंवर, योगिता, शेर सिंह गोदारा, विनोद, बजरंग लाल,शोभित, टीना, तेजपाल,सुरेश सैनी,धीरज, विकास, अनिल शर्मा,नरेश और स्कूल के सभी छात्र व छात्राएं उपस्थित रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post