आदिशक्ति कुष्मांडा देवी के दुर्गाकुंड स्थित दरबार मे सावन पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्रृंगार एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माँ कुष्मांडा देवी को पंचामृत स्नान के बाद नवीन वस्त्र आभूषण पहनाया गया और विभिन्न सुगंधित पुष्पों सहित रुद्राक्ष की मालाओं से माता की अलौकिक झांकी सजाई गई।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में पहुंचे भक्तों ने मां के दिव्य स्वरूप का दर्शन पूजन किया इस अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया।
गीतकार कन्हैया दुबे के संयोजन में अमलेश शुक्ला सहित अनेक कलाकारों के द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति की गयी। कलाकारों ने अपने भजनों के माध्यम से मन की महिमा का बखान किया जैसे सुन भक्त झूम उठे।