पता पूछने के बहाने दो बदमाश महिला के गले से सोने की चेन छीन कर हुए फरार, महिला ने लगाई गुहार

वाराणसी के शिवपुर बाईपास शुद्धिपुर इलाके में आज सुबह एक दिल दहला देने वाली चेन स्नेचिंग की घटना सामने आई है। बुजुर्ग महिला संतारा देवी के साथ घर के बाहर चबूतरे पर बैठे वक्त एक बाइक सवार दो बदमाशों ने सोने की चेन छीन ली।

बदमाश चेन स्नेचिंग कर फरार

सुबह 5:30 बजे बाइक पर सवार दो बदमाशों ने महिला से लोहे की दुकान पूछी। जैसे ही महिला ने बतलाया कि दुकान कुछ दूर उत्तर दिशा में है, एक बदमाश ने झपट्टा मार कर उनकी गले में पहनी सोने की चेन छीन ली और बाइक से फरार हो गए। महिला ने शोर मचाया, लेकिन तब तक बदमाश भाग चुके थे।

महिला ने पुलिस से लगाई गुहार

महिला के बेटे नीरज सोनकर ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। शिवपुर पुलिस और अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन सरवणन टी ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की जांच की। नीरज ने बताया कि यह चेन उनके पिता की आखिरी निशानी थी।

पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है और सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं।



Post a Comment

Previous Post Next Post