ट्रैफिक पुलिस वाराणसी द्वारा हर घर तिरंगा का आगाज करते हुए नगर के चौराहों/ तिराहों पर नुक्कड नाटक व जन-जागरूकता अभियान के माध्यम से नगर के आम जनमानस को आगामी स्वतन्त्रता दिवस को धूमधाम से मनाने के साथ-साथ जीवन रक्षार्थ यातायात नियमों का पालन करने सम्बन्धित संदेश पंम्पलेट व वाहन स्टीकर विवरण किया गया।
इसके साथ ही साथ नगर को स्वच्छ व जाम मुक्त बनाये रखने में सहयोग प्रदान करने की अपील की गयी। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी तथा पुलिस उपायुक्त यातायात व अपर पुलिस उपायुक्त यातायात द्वारा सभी नगर वासियों व जनपद वासियों को इस अभियान के माध्यम से 15 अगस्त स्वतन्त्रता दिवस को सौहार्द पूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास के साथ मनाने व यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया।
उक्त अभियान/ नुक्कड़ प्रस्तुतिकरण को सम्पन्न कराने में यातायात निरीक्षक नन्द किशोर मिश्र उप निरीक्षक यातायात नारायण सिंह, देवानंद बरनवाल व यातायात पुलिस कर्मी तथा होमगार्ड के जवानों ने अभियान में भाग लेते हुए सहयोग प्रदान किया।