स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल की जगतगंज शाखा में सावन महोत्सव का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ विद्यालय प्रांगण में आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक बाबा प्रकाश ध्यानानंद जी द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ।तत्पश्चात विद्यालय की प्रधानाचार्य रचना अग्रवाल द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। सावन का आनंद अनूठा है।
इस ऋतु में प्रकृति अनेक तरह से अपने मनमोहक रूप में दिखती है। कुछ इसी तरह से रंग लिए सावन की मनभावन छटा बिखेरे विद्यालय के शिवमय स्तुति का उद्देश्य लिए बच्चों ने कई रंगारंग कार्यक्रमों के द्वारा समा बांध दिया। सर्वप्रथम विद्यार्थियों द्वारा कैलाश पर्वत पर विराजमान देवों के देव महादेव माता पार्वती एवं नटखट गणेश का अपने मदमस्त मूषकों के साथ मनमोहक झांकी, नृत्य द्वारा प्रस्तुति की गई।
इसी क्रमबद्धता को बनाएं रखते हुए विद्यालय की छात्रा अनुष्का शर्मा द्वारा एकल नृत्य प्रस्तुत किया गया। वर्तमान स्थिति एवं कार्यक्रम के उद्देश्य को पूरा करते हुए पुनःविद्यार्थियों द्वारा कांवरिया नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसने वहां उपस्थित सभी लोगों को उत्साहित कर दिया। पुनः देवादीदेव को समर्पित भस्मासुर की लघु नाटिका विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया गया। काशी में सावन के महत्व को देखते हुए विद्यालय की अध्यापिकाओं द्वारा रुद्राष्टकम का सस्वर वाचन किया गया। जिससे विद्यालय का पूरा वातावरण शिव मय हो गया।
कांवरियों के बोल बम और मंत्रोचार में गुंजयमान काशी सावन में नारी के साज श्रृंगार की प्रतीक मेहंदी चूड़ी की लोकप्रियता आदि से युक्त यह सावन मास का उत्सव द्वारा मानो विद्यालय प्रांगण में पूरा काशी ही जीवांत हो चुका हो । कार्यक्रम की अंतिम चरण में प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया कार्यक्रम का संचालन छात्रा कृतिका सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन छात्रा अंशिका जायसवाल द्वारा दिया गया।