सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व राज्यसभा सदस्य स्व. जनेश्वर मिश्र की मनाई जयंती, उनके संघर्षों पर हुई चर्चा

समाजवादी पार्टी महानगर वाराणसी के कार्यकर्ताओं द्वारा भेलूपुर स्थित महानगर के कैंप कार्यालय में समाजवादी चिंतक पूर्व राज्यसभा सदस्य स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र की 92वी जयंती मनाई गई इस ऑफिसर पर उनके राजनीतिक क्रियाकलापों एवं संघर्षों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई ।

इस अवसर पर वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार आरक्षण को समाप्त करने की साजिश कर रही है उसके खिलाफ सपा PDA के तहत आरक्षण बचाने हेतु संविधान मान स्तंभ के सामने एक स्वर में संकल्प लिया। इस दौरान महानगर अध्यक्ष दिलीप डे ने कहा कि आज जनेश्वर मिश्र जैसे नेताओं की सोच को आगे बढ़ाने की जरूरत है वर्तमान सरकार युवाओं को नौकरी नहीं दे रही है आरक्षण न देना पड़े इसलिए निजीकरण करके दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यकों को आरक्षण से वंचित करने के लिए साजिश किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन योगेंद्र यादव ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन राम जी यादव ने दिया।इस मौके पर बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post