बीएचयू अस्पताल में व्याप्त अनियमिताओ को लेकर छात्रों ने जताई नाराजगी

बीएचयू स्थित सर सुन्दरलाल हॉस्पीटल में व्याप्त अनियमितता एंव ऑन्कोलाॅजी विभाग में मरीजों के इलाज को महंगा किए जाने को लेकर बीएचयू के छात्र छात्राओं ने नाराजगी जताई और कहा कि सर सुंदरलाल हॉस्पिटल पूर्वांचल का सबसे बड़ा हॉस्पिटल है।

यहां पर मरीज अपने इलाज के लिए बहुत उम्मीद से आता है लेकिन दिन प्रतिदिन अस्पताल की व्यवस्थाएं खराब होती चली जा रही हैं। जैसे स्ट्रेचर की अनुपलब्धता,समय से ओपीडी में डॉक्टरों की अनुपस्थिति, जनरिक दवाओं की अनुपलब्धता जैसी परेशानियां हॉस्पिटल के लिए प्रमुख चुनौती बन गई है। यह बातें कहते हुए बीएचयू के छात्र छात्राओं ने निवेदन किया कि अस्पताल में हो रहें निम्नवत समस्याओं को संज्ञान मे लेते हुए जल्द से जल्द इसका समाधान करें अन्यथा छात्र एक बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।इसमें मुख्य रूप से आशुतोष सिंह, शिवांश, शशांक आदि छात्र उपस्थित रहें।



Post a Comment

Previous Post Next Post