गंगा के जलस्तर में तेजी से हो रही वृद्धि, 5 सेंटीमीटर की गति से हो रही बढ़ोत्तरी

वाराणसी में गंगा उफान पर है शीतला मंदिर डूब गया है पूजा ऊपर हो रही है घाटों के संपर्क एक दूसरे से टूट गए हैं आरती स्थल भी बदल दिया गया।

गंगा के जलस्तर में पांच सेंमी की गति से बढ़ोतरी हो रही है। घाटों की सीढि़यां डूब गई हैं। इसके चलते मणिकर्णिका, हरिश्चंद्र घाट पर शवदाह और दशाश्वमेध की गंगा आरती का स्थान बदल गया है। जलस्तर बढ़ने से सभी घाट पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं।

प्रशासन ने सभी आरती समितियों को घाट पर आरती न कराकर छत या किसी ऊंचे स्थानों व सांकेतिक आरती कराने के निर्देश दिये है। गंगा का जलस्तर 67.10 मीटर पहुंच गया।अगर यही स्थिति रही तो खतरे का निशान पार हो जाएगा जिससे स्थिति काफी भयावह होगी अभी से ही घाटों पर लोग सतर्क हो गए हैं चौकिया हटा दी गई है।







Post a Comment

Previous Post Next Post