मलिन बस्ती में रहने वाली किशोरी की हत्या का लगा आरोप, न्याय की हुई मांग

सामने घाट पुल के नीचे मलिन बस्ती के लोगो ने प्रदर्शन किया प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि बस्ती की रहने  वाली प्रिया नामक किशोरी भीख मांगने का काम करती थी बीते 29 अगस्त की शाम को भेलूपुर थाना अंतर्गत विजया चौराहे पर भीख मांगने का काम कर रही थी और वहां चौराहे पर बने पार्क में संदिग्ध परिस्थिति में प्रिया की लाश पेड़ से लटकती हुई मिली। 

वही प्रिया के पिता का कहना है कि हमारी बिटिया जिसकी उम्र लगभग 15 साल थी 29 तारीख की शाम को विजया चौराहे पर वह अपना काम कर रही थी वही उसके साथ कुछ बच्चे मिल कर भीख मांगने का काम कर रहे थे बच्चों ने बताया कि प्रिया के पास दो लड़के जो सफेद कलर की मोटरसाइकिल से आए और हम सभी लोगों को मारने पीटने लगे जिससे हम लोग डर कर भागने लगे।इसके बाद उन लड़कों ने प्रिया के साथ क्या किया नही मालूम रात को प्रिया की लाश विजया चौराहे के पार्क में मिलीबता

वही प्रिया की मां ने बताया की मेरी बच्ची की हत्या की गई है और प्रशासन हमारी मदद करने की बजाय हत्यारों की मदद कर रही है पुलिस ने सादे कागज पर हमारा अंगूठा लगवाया है और पुलिस इस पूरे प्रकरण को आत्महत्या दिखा कर अपना पल्ला झाड़ रही है ।वही लड़की की मां की मांग है कि सीसीटीवी कैमरे जो आसपास लगे हुए हैं उनकी जांच कर अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।




Post a Comment

Previous Post Next Post