मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा विश्वनाथ व बाबा काल भैरव का किया दर्शन

मुख्यमंत्री योगी ने आदित्यनाथ ने रविवार को वाराणसी में बाबा विश्वनाथ व कालभैरव का आशीर्वाद लिया। उन्होंने दोनों मंदिरों में विधि-विधान से दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद सीएम योगी बड़ा लालपुर स्थित दीनदयाल हस्तकला संकुल के लिए रवाना हो गये। 

यहां वह भाजयुमो की कार्यशाला में शामिल हुए। सीएम योगी के आगमन के मद्देनजर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त रही । पुलिस VIP मूवमेंट वाले रूट से भीड़ क्लियर कराने मे जुटि रही । पुलिस के आला अधिकारी स्वयं मोर्चा संभाले हुए दिखे।

इसके बाद सीएम चंदौली के लिए रवाना हो जाएंगे। मुख्यमंत्री बाबा कीनाराम जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चंदौली के रामगढ़ जाएंगे। वहां से बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे और लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।




Post a Comment

Previous Post Next Post