बड़ागांव क्षेत्र के साधोगंज बाजार में शनिवार की शाम चार बजे घर में खेलते समय बालक की सर्पदंश से मौत हो गई। इस घटना से स्वजन में कोहराम मच गया। बड़ागांव थाना क्षेत्र के लोकीपुर निवासी अजय यादव साधोगंज बाजार में मकान बनवाकर परिवार के साथ रहते हैं।
शनिवार की शाम चार बजे उनका बड़ा पुत्र प्रांजल यादव (सात वर्ष) घर में बाल खेल रहा था। इसी बीच बालक के हाथ में तीन बार सर्प ने डस लिया। बालक के चीखने पर परिजन आए तो देखे की एक सांप कमरे में किनारे घूम रहा है। आनन-फानन में स्वजन बच्चे को इलाज के लिए ले जाते समय सर्प को भी पकड़ने के लिए गांव वालों को बुला लिए।
गांव के ही एक युवक ने सर्प को पकड़कर डिब्बे में बंद कर दिया। वहीं, स्वजन जब बच्चे को लेकर कछवां स्थित क्रिश्चियन हास्पिटल पहुंचे तो चिकित्सक ने मृतक घोषित कर दिया। मृतक साधोगंज स्थित आदर्श पब्लिक स्कूल में कक्षा एक का छात्र था। प्रांजल को एक पांच वर्ष का छोटा भाई भी है।
ग्रामीणों के अनुसार अस्पताल से जवाब मिलने के बाद स्वजन विश्वनाथपुर झाड़-फूंक कराने ले गए लेकिन निराशा हाथ लगी। इस पर स्वजन बालक को घर लाए जहां किसी ने उसकी नाड़ी देकर बताया कि अभी धड़कन चल रही है।
इस पर स्वजन उसे लेकर पुनः भदोही चले गए। मृतक के पिता मजदूरी करते हैं। मां ललिता देवी रो-रोकर बेहोश हो जा रही हैं। इस मामले में साधोगंज चौकी प्रभारी देवेंद्र दुबे ने बताया कि बच्चे के शव का पोस्टमार्टम होगा।