बनारस रेल इंजन कारखाना इंटर कॉलेज के दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया । प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बरेका इंटर कॉलेज के सत्र 2023-24 की बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को “स्व. रीता शर्मा दक्षता पुरस्कार” के अंतर्गत बरेका के प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी जर्नादन सिंह द्वारा नगद धनराशि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया ।
विदित हो कि यह पुरस्कार बनारस रेल इंजन कारखाना के भूतपूर्व महाप्रबंधक रवींद्र शर्मा द्वारा अपनी पत्नी स्व. रीता शर्मा की स्मृति में प्रत्येक वर्ष पुरस्कार स्वरूप रू. 10000 नगद धनराशि प्रदान किया जाता है ।
स्व. रीता शर्मा दक्षता पुरस्कार के अंतर्गत बरेका इंटर कॉलेज के दसवीं कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले पवन सिंह एवं साक्षी श्रीवास्तव को पुरस्कार स्वरूप क्रमश: 3000 एवं 2000 रूपया तथा बारहवीं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले काव्यांजली को 5000 रूपया प्रदान किया गया ।
इस तरह के सम्मान समारोह आयोजित होने से निश्चित रूप से बरेका इंटर कॉलेज के साथ ही अन्य छात्रों का भी हौसला अफजाई होता है एवं बच्चों को पढ़ाई के प्रति रूची बढ़ती है ।