वार्ड 49 मौजा पिसौर थाना शिवपुर के ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में 50 लोग निवास करते है बरसात में हम लोगों के दरवाजे के पास तक पानी जमा हो जाता है उसके वजह से हम लोगों का कच्चा घर गिरा रहा है और काफी परेशानी झेलना पड़ता है और आने जाने में हम लोगों को काफी दिक्कत होती है।
इस समय सरकार द्वारा जल निकासी एवं इण्टरलाकिन्ग का बजट पास हुआ है जब कार्य शुरू हुआ तो बगल के खेत वालों ने जबरन कार्य को रोक दिया और बोल रहे है कि हम रास्ता बनने नहीं देगें जबकि कानूनगो और लेखपाल खसरा सं० 660क व ख का निशान लगा दिये है उसके बाद भी लोग मानने को तैयार नही है। उन्होंने उन्होंने इस बात का संज्ञान लेते हुए समस्या के जल्द निराकरण की मांग की।
Tags
Trending