भामाशाह भारतीय जन पार्टी ने दिया ज्ञापन, कहा : अवैध वसूली और ऑनलाइन व्यापार से व्यापारियों को हो रही परेशानी

भामाशाह भारतीय जन पार्टी द्वारा एक दिवसीय धरना शास्त्री घाट पर किया गया जिसमें संचालन संदीप जायसवाल ने किया। मुख्य अतिथि भामाशाह भारतीय जन पार्टी के अध्यक्ष सुजीत गुप्ता ने कहा कि देश में बढ़ते विदेशी आनलाईन कम्पनियों के कारण पूरा व्यापारी समाज आज सड़क पर आने की कगार पर पहुंच गया है इसका ज्यादातर प्रभाव गाँव, मोहल्ले, कस्बे, शहरों में अपना रोजगार कर भरण-पोषण करने वाले छोटे बड़े व्यापारियों पर पड़ा है।  

एक तरफ वैश्य व्यापारी समाज अपने रोजी रोटी का लड़ाई लड़ रहा है तो वही आये दिन चोरी हत्या, लूट की घटना के कारण सुरक्षात्मक दृष्टि से भी खुद को असहाय पा रहा है। इसके बावजूद फूड अधिकारियों द्वारा व्यापारियों को झूठे मुकदमें में फसाने की धमकी देकर अवैध वसूली जारी है। इसी क्रम में बड़ागाँव क्षेत्र के फूड अधिकारी सम्म्राट श्रीवास्तव अपने तीन कर्मचारियों के साथ साधोगंज बाजार स्थित मुन्ना केशरी किराना व्यवसायी से 5000/- रूपये की अवैध वसूली किए। इसके पूर्व में भी उसी व्यापारी से इनके कर्मचारियों द्वारा 15000/- रूपये की अवैध वसूली की जा चुकी है। व्यापारियों द्वारा विरोध करने पर झूठे मुकदमें में फसाने की धमकी दी जाती है। जिलाधिकारी वाराणसी को ज्ञापन सौप कर भ्रष्ट अधिकारी को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग की गई एवं सहयोगी कर्मचारियों को उचित दण्डात्मक कार्यवाही करने की मांग की गई। धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से त्रिपुरारी गुप्ता, धीरज गुप्ता, सुनील कुमार गुप्ता, काशीनाथ जायसवाल समेत भारी संख्या में व्यापारीगण मौजूद रहें।



Post a Comment

Previous Post Next Post