संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में पंडित कमलापति त्रिपाठी की 119 वी जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। जिसमें कुलपति द्वारा कमलापति त्रिपाठी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी । कुलपति जी ने बताया कि जिस तरह से कमलापति त्रिपाठी ने श्रेष्ठ भारत की कल्पना की थी आज हम श्रेष्ठ भारत को देख रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कमलापति त्रिपाठी के योगदान को हम बनारस की जनता कभी भूल नहीं सकती संपूर्णानंद संस्कृत विद्यालय में भी उनका बहुत बड़ा योगदान था उन्होंने पत्रकारिता से लेकर एक राजनीतिक सफर जो वाकई हम लोगों के लिए एक हर्ष का विषय है आज हम लोग ऋषि पंचमी के दिन उनकी जयंती मना रहे हैं।
वह एक ऋषि पुरुष थे जयंती महोत्सव में अध्यक्षता प्रोफेसर बिहारी लाल शर्मा कुलपति संपूर्णानंद विश्वविद्यालय एवं मुख्य अतिथि प्रोफेसर नदन वाजपेई कुलपति अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ एवं संयोजक डॉक्टर पद्माकर मिश्र द्वारा पंडित कमलापति त्रिपाठी के विचारों को साझा किया गया ।