नागरी नाटक मंडली में नागरी नाटक मंडली न्यास व वाराणसी विरासत फाउंडेशन अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद ,रोटरी वाराणसी व सिनियर सिटीजन ट्रस्ट की तरफ से एक समान समारोह के अंतर्गत रति शंकर त्रिपाठी और डॉक्टर सुनील विश्वकर्मा का सम्मान समारोह आयोजित हुआ।
डॉ रति शंकर त्रिपाठी को भारतेन्दु नाट्य एकादमी का अध्यक्ष चुनने पर व सदस्य के रूप में दिनेश श्रीवास्तव व ललित कला अकादमी का अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार विश्वकर्मा को चुनें जाने पर सभी काशी वासियों की तरफ से सम्मानित किया गया, मुख्य रुप से नागरी नाटक मंडली न्यास की तरफ से डा अजीत सहगल, सुमन पाठक, अर्पित शिधोरे, शैलेंद्र गुप्ता व संजय साहू ने अंगवस्त्र व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया, विरासत फाउंडेशन की तरफ से राम मोहन पाठक, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय की तरफ से निदेशक प्रवीण गुंजन, भारतेन्दु परिवार से परिजनों व अन्य गणमान्य लोगों ने अभिनंदन किया, स्वागत भाषण आशुतोष चतुर्वेदी ने व धन्यवाद ज्ञापन रोटरी क्लब के योगेश अग्रवाल ने किया।