आशीर्वाद नर्सिंग एंड पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट, वाराणसी में एलुमिनी मीट का आयोजन हुआ। जिसमें संस्था के 2009 से 2022 बैच के पास आउट जी.एन.एम. एवं ए.एन.एम. के छात्र सम्मिलित हुए और अपने बीते पलों को याद करते हुए नए छात्रों को आगे बढ़ने का मार्गदर्शन किया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संस्थान के डायरेक्टर डॉ. समीर गुप्ता ने मोमेंटो देकर पास आउट छात्रों का सम्मान किया।इस अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया इसके साथ ही विभिन्न खेलों और लकी ड्रा का भी आयोजन हुआ जिसमें पुरातन विद्यार्थियों ने खूब मौज मस्ती की।
इंस्टिट्यूट की प्रधानाचार्य डॉ. दीपाली सचान ने बताया कि इंस्टिट्यूट में पुरातन छात्र समागम का आयोजन किया गया है। जिसमें काफी संख्या में पुरातन विद्यार्थी उपस्थित हुए हैं और सभी के बीच अपने अनुभवों को साझा किया है और नए छात्रों का मार्गदर्शन भी किया है।