एनसीसी ग्रुप हेड क्वार्टर 'अ' वाराणसी के निर्देशानुसार 89 उ०प्र० बटालियन एनसीसी, वाराणसी द्वारा 21 सितम्बर 2024 से 30 सितम्बर 2024 तक काशी हिन्दू विश्वविद्यालय परिसर में संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-287 आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में 455 एनसीसी कैडेट प्रतिभाग कर रहे हैं, जिसमें 295 छात्र एवं 160 छात्राएँ सम्मिलित है। मंगल वार को फॉयर फाईटिंग डेमो का आयोजन अग्निशमन विभाग के सहयोग से दिया गया।
इसमें कैडेटों को आग से बचाव का प्रशिक्षण दिया गया। इसके अतिरिक्त शिविर के दौरान एनसीसी कैडेटस को सामुहिक रूप से रहने के अतिरिक्त विभिन्न सैन्य कारवाईयों एवं व्यक्तित्व विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर के लक्ष्य को हासिल करने के लिए मुख्यतः फायरिंग, ड्रिल, फील्ड एरिया में टेंट पीचिंग, मैप रीडिंग एवं व्यक्तित्व विकास पर ट्रेनिंग टीमों द्वारा विशेष जोर दिया जा रहा है।