प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर काशी में विशेष हवन-पूजन और यज्ञ का आयोजन किया गया। यह आयोजन भाजपा काशी क्षेत्र पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा गोदौलिया स्थित बड़ादेव मंदिर में किया गया, जिसमें मोदी जी की सफलता और दीर्घायु के लिए प्रार्थना की गई। कार्यक्रम की अगुवाई भाजपा काशी क्षेत्र पिछड़ा वर्ग मोर्चा के उपाध्यक्ष अनुप जायसवाल ने की। इस दौरान भगवान महादेव का दुग्धाभिषेक, जलाभिषेक कर श्रृंगार किया गया, और लड्डुओं का भोग लगाकर आरती उतारी गई। विशेष रूप से काशी विश्वनाथ जी और माता अन्नपूर्णा जी से मोदी जी की सफलता के लिए प्रार्थना की गई, ताकि हिन्दू राष्ट्र के निर्माण के उनके संकल्प में उन्हें शीघ्र सफलता मिले।
कार्यक्रम में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 11 ब्राह्मणों द्वारा श्री संकटमोचन मिश्रा के आचार्यत्व में यज्ञ, हवन और पूजन संपन्न किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा काशी क्षेत्र कार्यालय प्रभारी श्री श्रीप्रकाश शुक्ला उपस्थित रहे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और प्रतीकात्मक रूप से लड्डू का प्रसाद वितरण किया।
इस शुभ अवसर पर राजेश दूबे, कन्हैया लाल सेठ, अलगू गौड़, मनीष चौरसिया, आलोक श्रीवास्तव, अखिल वर्मा, धीरेन्द्र शर्मा, शंकर जायसवाल, मिठाई लाल यादव, प्रदीप जायसवाल, धरमचंद, करमचंद सहित कई अन्य पार्टी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शोभनाथ मौर्य ने किया और धन्यवाद ज्ञापन ओम प्रकाश यादव ने दिया।