हथुवा मार्केट के प्रीमियर बॉयज क्लब द्वारा इस वर्ष पंडाल को स्वर्वेद मंदिर की दी जायेगी प्रतिकृति

हथुआ मार्केट के प्रीमियर बॉयज क्लब ने प्रेस वार्ता आयोजित की जिसमें सदस्यों ने बताया कि प्रीमियर बॉयज क्लब के पिछले वर्ष के पंडाल को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री महोदया ने देश के सर्वश्रेष्ठ पंडालों में चयनित किया और प्रशस्ति पत्र दे कर काशीवासियों का गौरव बढ़ाया।

काशीवासियों संग पूरे देश को हमसे उम्मीद है और वो प्रतीक्षारत हैं की इस वर्ष हम पंडाल की किस विश्वस्तरीय संरचना की प्रतिकृति के रूप्प में पेश कर रहे हैं। प्रीमियर बॉयज क्लब की कार्यकारिणी ने इस विषय पर वृहद और व्यापक चर्चा की और स्वर्वेद मंदिर की प्रतिकृति को हमने कार्यकारिणी की सर्वसहमति और लोकतांत्रिक ढंग से चुना।

वाराणसी स्थित स्वर्वेद मंदिर विश्व के सबसे बड़े केंद्र में से एक है जहां हजारों की संख्या में व्यक्ति ध्यान योग के माध्यम से स्वयं को आध्यात्मिक चेतना और ऊर्जा से जोड़ सकता है। पत्रकार वार्ता में डॉ. संजय गुप्ता, डा. रमेश दत्त पाण्डेय, प्रेम मिश्रा, अजय सिंह, सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।




Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post