नवनीता कुंअर पब्लिक स्कूल सुसुवाही स्थित परिसर के केशव हाल सभागार में हिन्दी दिवस के शुभ अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक राजेश कुमार राय, उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार राय, प्रधानाचार्य डॉ दिवाकर राय, समन्वयक ए. के. वर्मा के कर कमल द्वारा मां सरस्वती एवं हिंदी साहित्य के पुरोधाओं के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण के साथ हुआ।
उपस्थित लोगों का स्वागत वंदन एवं स्वागत गीत के द्वारा छात्रा आराध्या एवं साथियों ने किया। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, जिसमें भाषण, कविता-पाठ, बाल कवि सम्मेलन, नृत्य प्रस्तुति तथा आदर्श व्यक्तित्व प्रतिरूप प्रस्तुति हुई। छोटे-छोटे बच्चों ने अपने प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों ने तुलसीदास, मीराबाई, रानी लक्ष्मी बाई का भाव प्रदर्शन भी किया। हिंदी विभागाध्यक्ष बच्चे लाल कुशवाहा तथा शिक्षिका अंजू सिंह ने हिंदी की महत्ता पर अपने विचार रखते हुए बच्चों को जागरूक किया। प्रधानाचार्य डॉ दिवाकर राय ने इस अवसर पर बच्चों को हिंदी की व्यापकता तथा महत्व को बताते हुए अपने विचारों को अवलोकिता किया।
विद्यालय मे कक्षा 1 से 8 तक सुलेख प्रतियोगिता तथा कक्षा 9 व 10 के बच्चों में निबंध प्रतियोगिताएं कराई गई। जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रबंधन समिति द्वारा पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि प्रबंधक राजेश कुमार राय ने बच्चों की सुंदर प्रस्तुति की सराहना की तथा हिंदी भाषा के महत्व को लेकर बच्चों को जागरूक किया। कार्यक्रम का समापन अनुपम श्रीवास्तव के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन वीणा सिंह ने किया, कार्यक्रम की सफलता में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का योगदान रहा