प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट वाराणसी के गंजारी में बन रहे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण करने देर शाम ICC चेयरमैन जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला वाराणसी पहुंचे। उन्होंने बाबतपुर एयरपोर्ट के नजदीक रिंग रोड के किनारे गंजारी में बन रहे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण कार्यों को देखा। ICC चेयरमैन और राजीव शुक्ला करीब दो घंटे तक यहां रहे और सभी पहलुओं को बारीकी से परखा। इसके बाद बिजली के लिए 30 किलोवाट का सोलर पैनल लगाने का निर्देश दिया। इसके बाद सभी शहर के लिए रवाना हो गए।
वैकल्पिक ऊर्जा के लिए सौर ऊर्जा का हुआ इस्तेमाल
ICC के नव नियुक्त चेयरमैन जय शाह दिसंबर 2024 में इस पद को संभालेंगे। फिलहाल वो BCCI के सचिव पद पर हैं। ICC के चेयरमैन पद पर चुने जाने के बाद जय शाह, बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने सोमवार की रात वाराणसी के गंजारी में बन रहे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का जायजा लिया। इस दौरान मौजूद यूपीसीए और कार्यदायी संस्था के अधिकारियों ने स्टेडियम की ऑप्शनल बिजली व्यवस्था पर चर्चा की। चर्चा के बाद उन्होंने वैकल्पिक ऊर्जा के रूप में सौर ऊर्जा के इस्तेमाल पर जोर दिया और स्टेडियम में 30 किलोवाट का सोलर पैनल लगाने का निर्देश दिया।
पीपीटी प्रजेंटेशन से कार्यदायी संस्था के जेई ने दी जानकारी
बीसीसीआई सचिव जय शाह को स्टेडियम में पीपीटी प्रजेंटेशन के माधयम से स्टेडियम के कार्यों की जानकारी दी गई। इस दौरान उन्होंने ग्रीन एनर्जी पर जजोर दिया और कहा - सभी सरकारें और देश इसे बढ़ावा दे रहीं हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र से स्टेडियम में हम ग्रीन एनर्जी के बढ़ावे का सन्देश देंगे। सामान्य दिनों में सौर ऊर्जा से स्टेडियम का संचालन होगा। बिजली विभाग स्टेडियम के लिए अलग से एक स्वतंत्र फीडर बनवाएगा जो इसे बिजली आपूर्ति देगा।
मार्च 2026 तक बनकर होगा तैयार
जय शाह ने बताया- इंटरनेशनल सुविधाओं से लैस इस स्टेडियम में 30 हजार दर्शक खेल का मजा ले सकेंगे। इस स्टेडियम में अत्याधुनिक इंटरनेशनल स्टार की सुविधाएं खिलाड़ियों और दर्शकों को मिलेगी। इस स्टेडियम का काम मार्च 2026 में पूरा हो जाएगा। जिसके बाद यहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले जाएंगे।