गैर इरादतन हत्या से संबंधित वांछित 03 अभियुक्तगण थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार हुए । चोरी लूट की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वाछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व थानाध्यक्ष जैतपुरा के नेतृत्व में थाना जैतपुरा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर वांछित अभियुक्त सऊद कुरैशी, आकिब जावेद व गुलशार को अलईपुरा सिटी स्टेशन के पास स्थित भारत पेट्रोलियम के समीप गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है।
विगत 17/09/2024 को मुकदमा वादी राजू ने अपने भाई पप्पू उर्फ मो० शाहिद जो मजदूरी का काम करके आ रहा था को मनहर हाफिज रहमान बाबा के पीछे गली में कुछ अज्ञात लोगो द्वारा बुरी तरह मारपीट कर टेम्पो मे लेकर कही चले जाने के सम्बन्ध में पंजीकृत करया गया था। विवेचना के क्रम में थानाध्यक्ष बृजेश कुमार मिश्रा मय टीम के अभियुक्तगण कि गिरफ्तारी एवं साक्ष्य संकलन की कार्यवाही हेतु घटना स्थल पर पहुँचकर, आस पास के लगे सीसीटीवी कैमरों से अभियुक्तगण के संबध में जानकारी करने का प्रयास किया बाद तस्दीक अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु सिटी स्टेशन पर मय पुलिस टीम के वार्ता की जा रही थी की तभी जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त मे प्रकाश में आये वांछित अभियुक्तगण एक टोटो पर अलईपुरा सिटी स्टेशन के पास स्थित भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड रेलवे डीजल संस्थापनः वाराणसी के पास मौजूद है और कहीं भागने की फिराक में है यदि जल्दी किया जाये तो पकडे जा सकते है। सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचकर एकबारगी दबिश देकर मुखबिर खास द्वारा बताए हुए अभियुक्तगण को अलईपुरा सिटी स्टेशन के पास स्थित भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड रेलवे डीजल संस्थापन वाराणसी के समीप से पकड़ लिया गया।