थाना रोहनिया व एस०ओ०जी० कमिश्ररेट वाराणसी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अवैध गांजा (अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रू0) के साथ 03 नफ़र अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त 02 अदद चार पहिया वाहनों को सीज़ किया गया।
थाना रोहनिया व एस०ओ०बी० कमिश्ररेट वाराणसी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान भदवर के आगे अण्डर पास थाना रोहनिया कमिश्ररेट वाराणसी से 03 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 65.772 कि०ग्रा० अवैध गांजा, घटना में प्रयुक्त 02 अदद चार पहिया वाहन व जामा तलाशी से 02 अदद आधार कार्ड, 04 अदद मोबाइल फोन व कुल 970/- रू० नगद बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना रोहनिया पुलिस द्वारा अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।