नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने कज्जाकपुरा स्थित लाट भैरव मेला परिसर का निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ने नगर निगम के अधिकारीयों संग बाबा श्री कपाल भैरव प्रसिद्ध लाट भैरव के विवाहोत्सव के दृष्टिगत किए गए आवश्यक दौरे के दौरान मेला परिसर अंतर्गत मुख्य मार्ग, लाट भैरव तालाब, मंदिर के फर्श, भैरवी कूप, मंदिर के पीछे ख़ाली पड़े स्थानों पर हुए अतिक्रमण को देखा व संबंधित अधिकारीयों को तत्काल समस्याओं के निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश दिया।
श्री कपाल भैरव अथवा लाट भैरव प्रबंधक समिति के अध्यक्ष रोहित जायसवाल पार्षद ने बताया कि 15 सितंबर को तिलक, 17 को विवाहोत्सव व 18 को खिचड़ी भंडारे का आयोजन किया जाएगा।अयोजन के पूर्व तय समय में सभी समस्याओं का निस्तारण हो जाए।ताकि कार्यक्रम पूरी भव्यता के साथ सम्पन्न किया जा सके।इस दौरान उपाध्यक्ष बसंत सिंह राठौर, प्रधानमंत्री छोटेलाल जायसवाल, कोषाध्यक्ष छोटन केशरी, मंत्री मुन्ना लाल यादव, पार्षद सुरेश चौरसिया, पार्षद विजय सोनकर आदि लोग उपस्थित रहे।