वाराणसी के मडुआडीह थानाक्षेत्र के महेशपुर में दो चालकों में सोते समय पैर रखने को लेकर कहासुनी हुई थी। इससे आक्रोशित एक चालक ने बदले की भावना से दूसरे चालक पर गर्म तेल फेंक दिया और फरार हो गया। इस घटना में चालक अन्नू बुरी तरह झुलस गया। इसके बाद थाने पहुंचा तो वहां आरोप है कि पुलिस ने सुनवाया नहीं की।
फिलहाल अन्नू का इलाज उसके परिजन चंदौली के एक निजी चिकित्सालय में करवा रहे हैं। वहीं पुलिस की मानें तो किसी भी पक्ष से तहरीर नहीं मिला है।
सोते समय पैर पड़ने पर हुई थी कहासुनी
महेशपुर में मुन्ना खान एक किराए के मकान में रहते हैं और क्रेन व मैजिक सहित अन्य वाहन चलवाते हैं। उनके मकान पर अक्सर उनके ड्राइवर भी सोते हैं। दो दिन पहले चंदौली जिले के करकत गांव का चालक अन्नू और भदोही के गोपीगंज का रहने वाला एक अन्य ड्राइवर सोए थे। रात में अन्नू का पैर उक्त ड्राइवर के ऊपर पड़ गया था। इसपर रात में ही कहासुनी हुई थी। जिसे लोगों ने समझा बुझाकर शांत कर दिया था।
स्टोव जलाकर गर्म किया तेल और फिर...
आरोप है कि सोमवार की सुबह अन्नू सो रहा था। उसी दौरान भदोही के चालक ने स्टोव जलाया और उसपर कड़ाही में तेल गर्म किया। इसके बाद खौलता तेल अन्नू के ऊपर पलट दिया। जिससे अन्नू तड़पने लगा। उसकी आवाज सुनकर और लोग मौके पर पहुंचे तो भदोही का चालक वहां से भाग गया। वहीं अन्नू को लेकर लोग फौरन थाने भागे।
आरोप पुलिस ने नहीं की मदद, परिजन ले गए चंदौली
स्थानीय लोगों के अनुसार अन्नू को जब थाने लाया गया तो किसी भी पुलिसकर्मी ने उसकी समस्या नहीं सुनी और ना ही उसे अस्पताल में भर्ती कराया। वह दर्द से तड़पता रहा। इसपर उसे हम लोगो ने निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां से परिजन उसे पैतृक जिला चंदौली लेकर चले गए।
तहरीर मिलने पर दर्ज होगा मुकदमा
इस संबंध में मंडुआडीह थाना प्रभारी भरत उपाध्याय ने बताया - किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है। मौखिक सूचना मिली है। जैसे ही तहरीर मिलेगी पुलिस मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई करेगी।