एनसीसी ग्रुप हेड क्वार्टर 'अ' वाराणसी के निर्देशानुसार 89 उ०प्र० बटालियन एनसीसी, वाराणसी द्वारा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय परिसर में संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-287 आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत एक प्रशिक्षण उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
डा० सौरभ प्रताप सिंह ने कैडेटों को बताया की तम्बाकू जानलेवा है विश्व भर में रोकी जा सकने वाली मौतें और बीमारियों का एक मात्र सबसे बड़ा सेवन है। उन्होंने यह भी बताया की विश्व भर में लगभग 60 लाख लोग हर साल तम्बाकू सेवन से अपनी जान गवाते है। अजय श्रीवास्तव एवं संगीता सिंह ने नशा से कैसे मुक्ति मिल सकती है इसकी भी जानकारी कैडेटों को दी। इसके अतिरिक्त एयर एनसीसी के स्टाफ द्वारा भारतीय वायु सेना के बारे में जानकारी दी गयी। इसके अतिरिक्त विभिन्न सैन्य कारवाईयों एवं व्यक्तित्व विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
वही इस अवसर पर KTV news के संवाददाता रिंकू श्रीवास्तव का सम्मान बीएचयू स्थित एनसीसी कैंप में आर्मी एअर डिफेंस कोर रविंद्र सिंह द्वारा किया गया।