विद्युत वितरण खंड द्वितीय, बरईपुर के रोहनियाँ उपकेन्द्र के अंतर्गत कादीपुर नकाई गांव में विद्युत विभाग की गंभीर अनियमितताओं का मामला सामने आया है। आरोप है कि अवर अभियंता (जे.ई.) और टी0जी0-2 ने 400 मीटर से ऊपर की दूरी पर अवैध विद्युत कनेक्शन प्रदान किए हैं। वही जब इस संदर्भ में लिखित शिकायत की गई तो जेई रोहित ने शिकायत पत्र को फाड़ दिया और कहा कि एसडीओ के आदेश के बाद ही विद्युत आपूर्ति की जा रही है अब यह सही हो या गलत मेरा इससे कोई सरोकार नहीं है। वही इस संदर्भ में मुख्य अभियंता जोन प्रथम से शिकायत की गई जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि इस और कार्यवाही की जाएगी और उन्होंने एससी को जांच हेतु आदेशित किया। वही एस सी ने अब इस मामले का संज्ञान लिया है और उन्होंने जांच हेतु पत्र जारी किया है जिसमे शिकायती पत्र में वर्णित शिकायत को संज्ञान में लेते हुए प्रकरण में विभागीय नियमानुसार जाँच एवं परीक्षण करके निस्तारण आख्या प्रेषित करने की बात लिखी गयी है ।
वही अब ये मामला एक्सीएन के पास पहुंचा है। लेकिन तीन दिन बीत जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है। एक्सीएन को फोन किए जाने पर उत्तर नहीं मिल रहा है उनसे मुलाकात नहीं हो पा रही है और उनके कार्यालय जाने पर यह कहा जा रहा है कि वह अवकाश पर है। सूत्रों के मुताबिक यह खबर है कि 5 अक्टूबर से खंबे लगाने हेतु टेंडर पास किए जाने हैं। अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब क्षेत्र में खंभे लग जाएंगे तो जांच का विषय ही नहीं बचता है लेकिन यहां मुद्दा मात्र खंबे लगाने से नहीं है बल्कि इस तरीके से विद्युत आपूर्ति किए जाने की जांच का मामला है। क्योंकि 40 मीटर से ऊपर की दूरी पर इस तरीके से विद्युत कनेक्शन दिया जाना विभागीय नियमानुसार गलत है और इस और जांच की मांग हो रही है जिससे यह मामला उजागर हो सके कि आखिर इस तरीके से विद्युत कनेक्शन दिए जाने में कौन-कौन से अधिकारी सम्मिलित है।