कैंट पुलिस ने 25 हजार के इनामिया शातिर चोर को किया गिरफ्तार, गहने और नगद बरामद

वाराणसी थाना कैंट पुलिस को मिला बड़ी सफलता विगत दिनों से क्षेत्र में चोरी व लूट की घटनाओं को लेकर कैंट पुलिस नें आज 25000.हजार के इनामिया शातिर चोर को किया गिरफ्तार डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीना व एडीसीपी सरवनण टी नें किया सफल अनावरण। गिरफ़्तर अभियुक्तों से लगभग सफ़ेद व पीलीं धातु के गहने 89000.रु नगद बरामद किया गया.01 मोटर सायकिल हीरो पैशन एक्स प्रो बरामद।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी कैंट राजकुमार, चौकी प्रभारी अर्दली बाजार सुरेंद्र शुक्ला,हेड कांस्टेबल बृज बिहारी ओझा,हेड कांस्टेबल मिथिलेश कुमार सिंह,कांस्टेबल सचिन मिश्रा,कांस्टेबल अतुल कुमार पाण्डेय,लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम से उप निरीक्षक विद्यासागर,कांस्टेबल मनीष तिवारी,शामिल रहें!

Post a Comment

Previous Post Next Post