पर्यावरण विद अनिल कुमार सिंह के मिशन एक करोड़ पौधारोपण के तहत्, जवाहर आदर्श इन्टर कालेज में ट्री गार्ड के साथ बृहद पौध रोपण हुआ जिसके मुख्य अतिथि एम एल सी हंसराज विश्वकर्मा विशिष्ट अतिथि 95 बटालियन सीआरपीएफ़ अध्यक्षता पार्षद सुरेश पटेल गुड्डू ने किया ।
करौदी पार्षद श्याम भूषण, सीआरपीएफ के पी आर ओ प्रवीण सिंह की पूरी टीम जवाहर आदर्श विद्यालय के पूर्व प्राचार्य, प्राचार्य, छात्र छात्राओं ने अपने अपने मां के नाम पर पौधे रोपित किए । सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने सभी को शपथ दिलाकर पौधे रोपित कराया पार्षद सुरेश पटेल ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा नगर निगम के सफाई कर्मियों ने स्वच्छता एवं छिड़काव भी किया मुख्य अतिथि हंसराज विश्वकर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा हर छात्र एवं छात्रा को पौधारोपण,पौधसंरक्षण एवं जल संरक्षण की जिम्मेदारी निभानी होगी ।