थाना चितईपुर अंतर्गत सुंदरपुर चौकी के नवनिर्मित भवन का भव्य उद्घाटन पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल द्वारा किया गया। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल का बुके प्रदान कर स्वागत हुआ। इसके बाद उन्होंने रिबन काटकर इस नवनिर्मित चौकी का उद्घाटन किया इसके बाद उन्होंने शिलापट का अनावरण किया।
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि चितईपुर थाना अंतर्गत सुंदरपुर चौकी का उद्घाटन किया गया है यह चौकी नवनिर्मित चौकी है जिसमें पुलिस कर्मियों के रहने की भी व्यवस्था है और यहां के चौकी इंचार्ज के लिए एक अच्छा कार्यालय भी है।
इस चौकी के यहां स्थापित होने से आसपास के जो लोग हैं उन्हें सुरक्षा भी ट्रैफिक व्यवस्था भी मैनेज करने में काफी फायदा मिलेगा जो पूर्व में चौकी थी वह सड़क पर थी जो की ट्रैफिक को बाधित कर रही थी उसे चौकी को तोड़ा जाएगा जिससे आम नागरिकों को सुविधा होगी और जाम की जो समस्या है उसमें कमी आएगी।


