जिले में कानून और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए कई पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण और बदलाव किए हैं। बेहतर पुलिसिंग की कमी के चलते रामनगर थाने के एसओ अनिल कुमार शर्मा को लाइनहाजिर कर दिया गया है। इसके साथ ही, कैंट समेत चार थानों के प्रभारी भी बदल दिए गए हैं। अब कैंट थाने के एसओ राजू सिंह को रामनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक के पद पर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार, रामनगर थाने के पूर्व एसओ अनिल कुमार शर्मा को पुलिस लाइन्स में बुला लिया गया है।
इसके अलावा, लालपुर-पांडेयपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार को कैंट थाने का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। केवीएम सुरक्षा में तैनात उपनिरीक्षक विवेक कुमार पाठक को लालपुर-पांडेयपुर थाने का एसओ बनाया गया है। नए तैनाती स्थलों पर कार्यभार ग्रहण करने के लिए सभी दरोगाओं को तत्काल निर्देश दिए गए हैं।