बड़ा गणेश मंदिर में गणपति महोत्सव के अंतर्गत प्रभु गणेश का मना छठी समारोह

लोहटिया स्थित बडा गणेश मंदिर में भाद्र पद के अष्टमी तिथि पर बडा गणेश जी का छठी समारोह मनाया गया । इस दौरान जैतपुरा सिद्धेश्वर महादेव मंदिर से आया छप्पन भोग गणेश जी को चढ़ाया गया ।

बड़ी संख्या में पुरुष एवम् महिलाओं ने दर्शन पूजन किया भव्य फूल माला से प्रभु का श्रृंगार हुआ ।सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायिका सुमन अग्रहरी ने गणेश जी के भजन सुनाएँ।

वही सोहर छठी गीत भी सुनाया । इस दौरान पूरा वातावरण प्रभु के जयकारों और भक्ति गीतों से गूंज उठा दे रात्रि तक पहुंच भक्तों ने पहुंच कर दर्शन पूजन किया।




Post a Comment

Previous Post Next Post