वाराणसी एयरपोर्ट पर स्टेनलेस स्टील से बने स्मारक चरखे का हुआ अनावरण

दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगे स्मारक (मॉन्यूमेंटल) चरखे की तर्ज पर वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर स्टेनलेस स्टील से बने स्मारक चरखे का अनावरण गुरुवार को खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी), सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) के अध्यक्ष मनोज कुमार ने किया।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में 13 फीट ऊंचे स्मारक चरखे को लगाने के पीछे केवीआईसी का उद्देश्य राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों से नयी पीढ़ी को जोड़ने के साथ ही भारत की राष्ट्रीय धरोहर खादी के बारे में लोगों को जागरूक करना है। 

अनावरण कार्यक्रम में आयोग के सदस्यगण, मुख्य कार्यकारी अधिकारी और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण वाराणसी के निदेशक समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे।अनावरण कार्यक्रम के अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष केवीआईसी मनोज कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 'नये भारत की नयी खादी' ने 'आत्मनिर्भर और विकसित भारत अभियान' को नयी दिशा दी है।

पूज्य बापू की विरासत चरखे के बृहद प्रचार-प्रसार हेतु पिछले दिनों देश के विभिन्न जगहों पर स्मारक चरखों की स्थापना कि गयी है। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट एवं दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित चरखा संग्रहालय में भी पूर्व में स्मारक चरखे लगाये गये। इसी क्रम में वाराणसी एयरपोर्ट पर भी एक स्मारक चरखे की स्थापना की गयी है। ये चरखा काशी में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये गये चहुंमुखी विकास का प्रतीक है।





Post a Comment

Previous Post Next Post