स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल बनपुरवां के प्रधानाचार्य डा० ए०के० चौबे को नई दिल्ली में हुए समारोह में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया। 14 सितम्बर, हिन्दी दिवस के अवसर पर देशभर से चयनित 180 लोगों को हिन्दी शिक्षण, रचनात्मक लेखन एवं हिन्दी के लिए योगदान देने वाले शिक्षकों का "हिन्दी है हम" शीर्षक के तहत पीएचडी चैम्बर्स आफ कामर्स के सभागार में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
जिसमें वाराणसी का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल बनपुरवां के प्रधानाचार्य डा० ए०के० चौबे को सम्मानित किया गया। ज्ञातव्य हो कि डा० ए०के० चौबे काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से हिन्दी से स्नातकोत्तर एवं डाक्टरेट करके पिछले बीस वर्षों से हिन्दी लेखन एवं स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल को अपनी सेवाएं निरन्तर दे रहे हैं। विद्यालय के प्रबन्धक बाबा प्रकाशध्यानानन्द ने डा० चौबे को इस सम्मान के लिए बधाई दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के हिन्दी विभागाध्यक्ष व प्रख्यात गजल लेखक प्रो० वशिष्ठ अनूप व विशिष्ट अतिथि बाल साहित्यकार मधु पन्त, शिक्षा सलाहकार डा० प्रदीप जैन, हिन्दी केन्द्रीय शिक्षा संस्थान की प्रो० नीरा नारंग, प्रवक्ता दिल्ली प्रशासन तथा शिक्षाविद् महेश प्रसाद व चेतना कावटा विषय विशेषज्ञ उद्गम स्कूल फार चिल्ड्रेन अहमदाबाद ने विशेष वक्तव्य दिया।